गन पॉइंट पर ज्वेलर्स की दुकान पर लूट करने के दो आरोपी गिरफ़्तार
यमुनानगर, 4 जनवरी - यमुनानगर पुलिस की सीआईए टू टीम ने छछरौली में एक ज्वेलर्स के शोरूम पर गन पॉइंट पर हुई लूट की वारदात को सुलझा लिया है।अवैध असले के साथ सीआईए टू की टीम ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में 2 जनवरी को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब तक इनसे 5 किलो चांदी बरामद की जा चुकी है। इनमें से दो आरोपियों पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लूटी हुई सोने-चांदी की अधिक से अधिक रिकवरी की जा सके।
#गन पॉइंट पर ज्वेलर्स की दुकान पर लूट करने के दो आरोपी गिरफ़्तार