मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने देवसर माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
भिवानी (हरियाण), 4 जनवरी - मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने भिवानी के देवसर माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने कहा, "पिछले 11 साल में हम ज्यादा सुरक्षित हुए हैं। सरकार द्वारा जो कुछ भी किया गया है वे बहुत अच्छा किया गया है। मुझे पूरी आशा है कि आगे भी सब अच्छा होगा।"
#मिजोरम
# राज्यपाल
# जनरल वीके सिंह
# देवसर माता मंदिर
# पूजा-अर्चना