पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण जांच गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
यमुनानगर, 5 जनवरी - यमुनानगर के कलानौर बॉर्डर स्थित स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान दो ऐसे दलाल हत्थे चढ़े हैं, जो पंजाब व हरियाणा से भ्रूण जांच के लिए उत्तर प्रदेश में ग्राहक लाते थे। भ्रूण लड़का है या लड़की इसका अल्ट्रासाउंड कर रिपोर्ट कर ग्राहक के हाथ में देते थे और इस काम के पैसे 70 हजार से एक लाख रुपए तक लेते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों दलालों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन उत्तर प्रदेश की महिला दलाल चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गई है।
#पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण जांच गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार