हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज़      

यमुनानगर, 5 जनवरी - प्रदेश में एक लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर अब गली मोहल्लों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। यमुनानगर में इन दोनों छोटी-छोटी नुक्क्ड़ सभाएं कर एक बड़ी बैठक का न्योता दिया जा रहा है, ताकि इस चुनाव के बेहतर नतीजे दिए जा सके। हरियाणा के हर जिले में चुनाव को लेकर उम्मीदवार भी मैदान में उतारे गए हैं। चुनाव सिर पर है और ऐसे में अब हर उम्मीदवार अपना अपना दम दिखाने के लिए लोगों के बीच पंहुच रहा है। इन लोगों का कहना था कि लंबे इंतजार के बाद हरियाणा के सिखों को यह मौका मिला है, तो ऐसे में सिख संगत बढ़ चढ़कर आगे आए और वह अपने मत का सही ढंग से प्रयोग करें।

#हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज़