एशियाई रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ीयों ने दिया ट्रायल
कलायत, 5 जनवरी - एशियाई रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए आज कलायत में दिल्ली-जम्मू कटरा एक्सप्रेस हाइवे पर भारत के अलग-अलग प्रदेशों से आए खिलाड़ीयों ने ट्रायल दिया। भारतीय साइकिलिंग महासंघ के संयुक्त सचिव एवं हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ के महासचिव की देखरेख में खिलाड़ीयों का चयन किया गया। एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रायल को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रहीं। इस भारतीय साइकिलिंग महासंघ के सहायक सचिव वी एन सिंह रोशन ने बताया कि आज कलायत में जम्मू - कटरा हाइवे पर 40 किलोमीटर पुरुष वर्ग, महिला के लिए 30 किलोमीटर व 20 किलोमीटर का अलग-अलग ट्रायल होने के बाद चयन हुआ है। अब बैंकाक थाईलैंड में 6 से 16 फरवरी तक एशियाई रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता होनी है। जिसमें ये चयन हुए खिलाड़ी भारत के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि आज ठंड भी ज्यादा होने के बावजूद देश भर से आए 60 से ज्यादा खिलाड़ीयों ने ट्रायल के रूप में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। उन्होंने बताया कि चयन हुए खिलाड़ीयों का अन्तिम निर्णय सलेक्शन कमेटी का होगा।