स्वाइन फ्लू के 4 मामले आए सामने 1 युवक की मौ/त, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
यमुनानगर, 3 जनवरी (कुलदीप सैनी) - स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारी अब लोगों की जान लेने लगी है। यमुनानगर में 30 साल के एक नौजवान की स्वाइन फ्लू ने जान ले ली। जिसका इलाज चंडीगढ़ PGI में चल रहा था। पिछले साल यमुनानगर ज़िले में स्वाइन फ्लू के चार मामले सामने आए थे जिसमें एक मौत हुई थी। मौत की खबर के बाद यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पूरा स्वास्थ्य विभाग एकदम से अलर्ट हो गया। इसके बाद यमुनानगर के सिविल अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया। ज़िला निगरानी अधिकारी डॉक्टर वागीश ने बताया कि यमुनानगर जिले में 1 साल में स्वाइन फ्लू के चार मामले सामने आए जिसमें एक युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब तेज बुखार हो, सिर दर्द या फिर कमजोरी आने लगे तो इससे जाहिर हो जाता है कि यह स्वाइन फ्लू के लक्षण है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है और यह बीमारी ज्यादातर सर्दियों में देखने को मिलती है क्योंकि व्यक्ति सर्दियों में एक दूसरे से सटा हुआ बैठता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर स्वाइन फ्लू का कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अस्पताल में अपना टेस्ट कराये।