कृषि योग्य यूरिया के इस्तेमाल के मामले में 21 खाद डीलरों के लाइसेंस कैंसिल

यमुनानगर, 1 जनवरी - यमुनानगर में प्लाईवुड फैक्ट्री में कृषि योग्य यूरिया खूब इस्तेमाल होता है। यही वजह है कि कृषि विभाग शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी करता है। बीते 1 साल में यमुनानगर कृषि विभाग ने उन खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई की है जो कृषि योग्य यूरिया को औद्योगिक इकाइयों में पहुंचाते हैं। यमुनानगर कृषि अधिकारी आदित्य डबास ने बताया कि कृषि योग्य यूरिया प्लाईवुड फैक्ट्री में पहुंचाने के मामले में हमने दो FIR दर्ज की है जबकि 9 खाद डीलरों के लाइसेंस सस्पेंड किए हैं और 21 खाद डीलरों के लाइसेंस कैंसिल भी कर दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक हमने 51 लोगों को इस साल कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनकी सुनवाई के बाद ही हम अगला एक्शन लेते हैं।

#कृषि योग्य यूरिया के इस्तेमाल के मामले में 21 खाद डीलरों के लाइसेंस कैंसिल