सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने आए दो पक्षों में हुआ खु/नी सं/घर्ष
रादौर, 2 जनवरी (कुलदीप सैनी) - रादौर सरकारी अस्पताल में तैनात महिला कर्मचारी सर्वजीत ने बताया कि गांव घिलौर से दो पक्ष झगड़े के मामले में मेडीकल के लिए पंहुचे थे, जिसके बाद दोनों पक्षों का अलग अलग इलाज किया जा रहा था। लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई, जिससे अस्पताल में भी काफी नुकसान हुआ है। वहीं मौके पर पंहुचे डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारी वेदप्रिय ने बताया कि सुचना पर वह मौके पर पंहुचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है, लेकिन जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
#सरकारी अस्पताल
# मेडिकल
# रादौर