खेड़ी लक्खा सिंह मामले में एसपी ने निलंबित पांच पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त

रादौर, 2 जनवरी (कुलदीप सैनी) - रादौर के खेडी लक्खा सिंह पुलिस चौकी के समीप हुए हत्याकांड को लेकर एसपी यमुनानगर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खेडी लक्खा सिंह पुलिस चौकी में उस समय तैनात चौकी इंचार्ज सहित चार एएसआई, दो एसपीओ और दो होमगार्ड को टर्मिनेट कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।  एसपी का मानना है कि इन सभी कर्मचारियों कि उस समय बड़ी लापरवाही रही थी। चौकी से कुछ दूरी पर हुए गोलीकांड में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 100 के करीब राउंड गोली चली थी। 

#खेड़ी लक्खा सिंह
# एसपी