मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा - प्रशांत किशोर
पटना, 6 जनवरी - अनशन की जगह को लेकर हुए सवाल पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा शुरूआत गांधी मैदान से हुई है तो ये बिहार के युवाओं की जिद है, नीतीश कुमार की जिद बनाम बिहार के युवाओं की जिद, जीतेगा तो बिहार का युवा ही। यहां के अफसर और नीतीश-भाजपा की सरकार भी जान ले। इस पूरे प्रकरण में मलाई खाने वाले भाजपाई एक शब्द भी नहीं बोले हैं।
#मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा - प्रशांत किशोर