मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल वैन को दिखाई हरी झंडी
भोपाल, 6 जनवरी - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'प्रधानमंत्री जनमन योजना' के तहत 21 ज़िलों में 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं जिन्होंने हमारी पिछड़ी जनजातियों, आदिवासी क्षेत्रों के लिए 66 मेडिकल वैन की सौगात दी है। प्रत्येक मेडिकल वैन में एक डॉक्टर, उनके 4 सहायक, सभी मेडिकल उपकरण, दवाइयां आदि होंगी। इससे लोगों को मदद मिलेगी। यह बहुत अच्छी योजना है, सभी को बहुत बधाई।
#मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल वैन को दिखाई हरी झंडी