हरी सब्जियों के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा रसोई का Budget
यमुनानगर, 14 दिसंबर - जब गर्मी अपने पीक़ पर होती है तो सब्जियां काफी हद तक लोगों की पहुंच से दूर होती है। लेकिन इसके उलट अगर सर्दी अपने शबाब पर है तो हरी सब्जियां आम आदमी की थाली में नजर आती है। दिसंबर का महीना चल रहा है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन इस बार हरी सब्जियों ने भी अपनी अकड़ दिखानी शुरू कर दी है। हरी सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। सब्जियां ज्यादा महंगी होने की वजह से आम आदमी हरी सब्जियां खरीद नहीं पा रहा है। मज़बूरन लोगों को सड़क के पास लगने वाली रेडी की बजाय सब्जी मंडी से टमाटर, प्याज और हरी सब्जियां खरीदनी पड़ रही है। ग्राहकों का कहना है कि इस बार सब्जियों के दाम पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है। अगर लोकल रेहड़ी से सब्जी खरीदते हैं तो उसके दाम यहां के मुकाबले दोगने होते हैं। वहीं यमुनानगर सब्जी मंडी के आढती राजेश का कहना है कि मैं आलू और प्याज का व्यापार करता हूं। मेरे पास अलवर और गुजरात से प्याज आता है। प्याज 30 रुपये से और शुरू होकर 40 से 45 के बीच का बिक रहा है। तो दूसरी तरफ लोग बाहर से रेडियो से ₹80 तक प्याज खरीद रहे हैं।