किसी भी विकास में एयरपोर्ट की बहुत अहम भूमिका होती है - ओम बिरला
कोटा (राजस्थान), 29 दिसंबर - लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इन 5 सालों में कोटा में वह सारी बुनियादी चीजें होंगी जो अब तक संभव नहीं हो पाईं, चाहे वो रेल कनेक्टिविटी हो, रोड कनेक्टिविटी हो या फिर एयर कनेक्टिविटी... किसी भी विकास में एयरपोर्ट की बहुत अहम भूमिका होती है। अब गतिरोध खत्म हो गया है, 2 महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और फिर बहुत जल्द एयरपोर्ट का निर्माण तय समय में हो जाएगा।
#किसी भी विकास में एयरपोर्ट की बहुत अहम भूमिका होती है - ओम बिरला