कैफे मालिक ने की आत्महत्या

नई दिल्ली, 1 जनवरी- दिल्ली के मॉडल टाउन में रहने वाले एक कैफे मालिक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, 40 साल के पुनीत खुराना अपने घर में बेहोश पाए गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुनीत की गर्दन पर रस्सी के निशान थे। पुनित के परिवारवालों ने पुनित की पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं पुनीत का फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पुनीत और उनकी पत्नी का तलाक होने वाला था। दोनों के बीच कैफे को लेकर भी बहस चल रही थी। पत्नी से तंग आकर पुनीत ने मरने से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जो फिलहाल पुलिस के पास है।

#कैफे मालिक ने की आत्महत्या