बीजेपी ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना


नई दिल्ली, 1 जनवरी  - भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "आज के समय में सभी राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट है... आज मैं कुछ बिंदु साझा करना चाहता हूं जो अरविंद केजरीवाल और AAP ने वादा किया था और उसकी असलियत क्या है- उन्होंने असुरक्षित बिजली के तारों से राहत देने का वादा किया था। उनको 10 साल सरकार में हो गए और 2013 में भी उनकी सरकार थी। लेकिन 10 साल से अधिक सरकार में रहने के बाद हालात ऐसे हैं कि 23 जुलाई 2024 को 26 साल के एक युवक की इन बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई.
 

#बीजेपी