बस गन्ने की ट्रॉली से टकराकर पलटी, कई यात्री घायल


मलोट, (श्री मुक्सतर साहिब), 3 जनवरी (पाटिल)- आज घने कोहरे के कारण अबोहर से मलोट आ रही एक निजी कंपनी की बस गन्ने की ट्रॉली से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जिनमें से 7 यात्रियों का सिविल अस्पताल मलोट में इलाज चल रहा है। सिविल अस्पताल मलोट के एस. एमओ डॉ. सुनील बंसल ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

#बस यात्री घायल