Anil Vij ने Rahul Gandhi और उनकी पार्टी को लेकर दिया बड़ा ब्यान
अम्बाला, 29 दिसंबर - हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि "राहुल गांधी, उनकी पार्टी या उनकी सहयोगी पार्टियों को शर्म भी नहीं आती कि वे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आते... अभी उनके(मनमोहन सिंह) स्मारक के लिए जगह तय नहीं की गई थी हालांकि सरकार कह चुकी है कि जगह ढ़ूंढ़ी जा रही है। उनका अंतिम संस्कार कहीं तो किया जाना था। इसलिए निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसी बहाने कई महानुभावों के कदम भी निगम बोध घाट तक चले गए जो वहां कभी नहीं जाते।"
#Anil Vij ने Rahul Gandhi और उनकी पार्टी को लेकर दिया बड़ा ब्यान