कुल्लू: भारी बर्फबारी के कारण 12 संपर्क मार्गों सहित कई सड़कें बंद - डीसी तोरूल एस. रविश 

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), 30 दिसंबर - कुल्लू DC तोरुल एस. रवीश ने कहा कि बर्फबारी के कारण रोहतांग पास की सड़क बंद हो गई है। इसके अलावा अभी बर्फबारी के कारण जालोरी पास बंद है और अटल टनल मार्ग भी ब्लॉक हो गया है। इसके अलावा ज़िले में 12 लिंक रोड भी बंद हैं। अटल टनल में बर्फ हटाने का काम लगातार चल रहा है। वहां बर्फ हटाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है ताकि आवाजाही सुगम हो सके। 

#कुल्लू: भारी बर्फबारी के कारण 12 संपर्क मार्गों सहित कई सड़कें बंद - डीसी तोरूल एस. रविश