पंजाब में  हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी


नई दिल्ली, 7 जनवरी- उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है। आज दिल्ली एन.सी.आर समेत कई राज्यों में तेज ठंडी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की चोटियों पर भारी बर्फबारी हुई है. इससे इन राज्यों के साथ-साथ आसपास के मैदानी राज्यों में भी ठंड बढ़ गई है. फिलहाल कोहरे से राहत है, हालांकि कई ट्रेनें अभी भी देरी से चल रही हैं. पंजाब में आज कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

#पंजाब