भवानीगढ़ में स्कूल बस हुई हादसे का शिकार
भवानीगढ़, (संगरूर), 8 जनवरी (रणधीर सिंह फग्गूवाला)- भवानीगढ़ में आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया जब भवानीगढ़ की एक निजी स्कूल बस की भवानीगढ़ नाभा कैंचियां में एक आई-20 कार से टक्कर हो गई, जिसमें 11 इस हादसे का शिकार बच्चे हो गए, जिन्हें सड़क सुरक्षा बल ने इलाज के लिए भवानीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
#भवानीगढ़