बहादुर सिंह सग्गू होंगे ए.एफ.आई. के नए अध्यक्ष

चंडीगढ़, 7 जनवरी- पूर्व शॉट पुट खिलाड़ी और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले बहादुर सिंह सग्गू एथलेटिक्स संघ के नए अध्यक्ष चुन लिए गए। उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया और उनका कार्यकाल 4 साल का होगा। 51 साल के सग्गू ने 2002 बुसान एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। वह अदिल सुमरिवाला की जगह लेंगे जो साल 2012 से इस पद से जुड़े थे। नेशनल स्पोर्ट्स कोर्ड के तहत 67 साल के हो चुके सुमरिवाला इस पद के लिए योग्य नहीं थे। मंगलवार को चंडीगढ़ में राष्ट्रीय महासंघ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान उन्हें इस शीर्ष पद के लिए चुना गया।  

#बहादुर सिंह सग्गू
# ए.एफ.आई.