सरकार का पक्षपातपूर्ण रवैया डॉ. मनमोहन सिंह के वैश्विक कद के लिए ठीक नहीं-सुखबीर सिंह बादल
चंडीगढ़, 27 दिसंबर - शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि चौंकाने वाला और अविश्वसनीय! यह अत्यधिक निंदनीय है कि केंद्र सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने अत्यधिक प्रतिष्ठित नेता का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर करने की मांग की थी, जहां उनकी अद्वितीय सेवाओं की स्मृति में एक उचित और ऐतिहासिक स्मारक बनाया जा सके। यह समझ से परे है कि सरकार उस महान नेता के प्रति इतना अनादर क्यों दिखा रही है जो प्रधानमंत्री बनने वाले सिख समुदाय के एकमात्र सदस्य थे।फिलहाल, अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर सामान्य श्मशान घाट पर किया जाना तय है।
#सरकार
# डॉ. मनमोहन सिंह
# सुखबीर सिंह बादल