बर्फ से बना इग्लू अंदर से गर्म कैसे रहता है ?
‘दीदी, आर्कटिक क्षेत्रों में जो बर्फ से बने घर होते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?’
‘इग्लू कहते हैं।’
‘और इनमें जो लोग रहते हैं उन्हें क्या कहते हैं?’
‘पहले तो उन्हें एस्किमोस कहते थे।’
‘क्या अब उनका नाम बदल गया है?’
‘हां, अब उन्हें इनुइट कहा जाता है।’
‘लेकिन मेरी एक बात समझ में नहीं आती कि जब इग्लू बर्फ की ईंटों या चट्टानों से बने होते हैं तो इतने ठंडे घरों के अंदर लोग रहते कैसे होंगे?’
‘इग्लू बाहर से देखने में ठंडे ज़रूर लगते हैं, लेकिन अंदर वह काफी गर्म होते हैं।’
‘बर्फ से बना इग्लू आखिर अंदर से गर्म कैसे रह सकता है?’
‘इसके कई कारण हैं।’
‘क्या क्या?’
‘सबसे पहले तो यह जान लें कि बर्फ के अंदर 90 प्रतिशत हवा और 10 प्रतिशत पानी होता है। यह हवा बाहर की ठंड को आने से रोकती है और इंसान के शरीर से निकलने वाली हीट को अंदर ही कैद कर लेती है। दरअसल, बर्फ एक काफी अच्छा इंसुलेटर भी होता है, बर्फ की ईंट अंदर की गर्मी को बाहर और बाहर की ठंड को अंदर आने से रोकती है।’
‘वह कैसे?’
‘बर्फ की संरचना में छोटे-छोटे हवा के बुलबुले होते हैं, जो थर्मल कंडक्टिविटी को कम करते हैं और गर्मी को बाहर जाने से रोकते हैं। इस कारण से बाहर की ठंडी हवा अंदर नहीं आ पाती और अंदर की गर्म हवा बाहर नहीं जा पाती।’
‘वैसे इग्लू गुंबद की तरह क्यों बनाया जाता है?’
‘ताकि गर्म हवा को ऊपर की ओर स्थिर रखने में मदद मिल सके। इनुइट गर्म खाना बनाते हैं, इससे भी अंदर का तापमान बढ़ जाता है। इग्लू के दरवाज़े हमेशा नीचे की ओर बनाये जाते हैं ताकि ठंडी हवा सीधे अंदर न आ सके। इस तरह इग्लू अंदर से गर्म रहता है।’
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर