उत्तर प्रदेश की सरकार के तरफ सभी संतों का मैं अभिनंदन करता हूं.ब्रजेश पाठक


प्रयागराज , 22 जनवरी - (यूपी): महाकुंभ मेले में यूपी कैबिनेट की विशेष बैठक पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "यहां पर प्रदेश की कैबिनेट और सारे मंत्रीमंडल के सदस्य आए हैं। मैं सभी का स्वागत करता हूं और उत्तर प्रदेश की सरकार के तरफ सभी संतों का मैं अभिनंदन करता हूं..आप सबके आने से प्रयागराज की महाकुंभ का अद्भूत वातावरण का निर्माण हुआ है।..सभी कैबिनेट स्नान करेंगे।"

#उत्तर प्रदेश