“Kumbh के स्थान पर Cabinet Meeting करना Political…”, Akhilesh Yadav
लखनऊ, 22 जनवरी - 22 जनवरी,: प्रयागराज में हो रही उत्तर प्रदेश कैबिनट बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है... हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी। "
#Akhilesh Yadav