"मैं लोगों का प्यार देखकर बहुत खुश हूं: नूरीन फातिमा
नई दिल्ली, 25 जनवरी -ओखला से AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान की पत्नी नूरीन फातिमा ने कहा, "मैं लोगों का प्यार देखकर बहुत खुश हूं। मैं सभी की शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने आगे बढ़कर हमें समर्थन दिया। वह हमें वोट देंगे, उनका जुनून अटूट है।"
#नूरीन फातिमा