महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए - अखिलेश यादव
प्रयागराज, 26 जनवरी - समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा कि मैं आज महाकुंभ में स्नान करके जा रहा हूं। मैंने 11 डुबकियां लगाई हैं। आज महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए। मैंने पहले हरिद्वार में स्नान किया था और आज मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला है। हमारा संकल्प यही है कि सद्भावना और सहनशीलता बनी रहे और स्नान सहनशीलता के साथ होना चाहिए। मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है कि बुज़ुर्ग महिलाएं और पुरूष दूर स्थानों से पैदल चलकर महाकुंभ में आ रहे हैं लेकिन अगर सरकार महाकुंभ में हज़ारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है तो बुज़ुर्गों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था ज़रूर होनी चाहिए थी जिससे उन्हें ज़्यादा पैदल नहीं चलना पड़े।
#महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए - अखिलेश यादव