ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने किया ध्वजारोहण
यमुनानगर, 26 जनवरी (कुलदीप सैनी) - यमुनानगर तेजली खेल परिसर में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मंच से बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान ने हम सभी को स्वतंत्रता, न्याय और समानता का अधिकार दिया है। हमें अपने संविधान पर गर्व है। तेजली में हुए इस कार्यक्रम में यमुनानगर के डीसी कैप्टन मनोज कुमार, एसपी राजीव देशवाल समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक प्रोग्राम दिखाएं। उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग भी उमड़े।
#गणतंत्र दिवस
# रणबीर गंगवा
# ध्वजारोहण