जगाधरी की मेटल फैक्ट्री में तैयार हुए भिगोने में बन रहा महाकुंभ मेले का प्रसाद
यमुनानगर, 21 जनवरी - यूपी के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में हजारों करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। लोग दूर-दूर से महाकुंभ मेले का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प और बड़ी बात यह है महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए तैयार हो रहे प्रसाद के जो बर्तन है वह जगाधरी की बर्तन फैक्ट्री में तैयार हुए हैं। सैकड़ों बड़े भिगोने जगाधरी की श्री बालाजी फैक्ट्री से बनकर महाकुंभ में पहुंच चुके हैं। इन भिगोनों में लाखों श्रद्धालु अपना प्रसाद ग्रहण भी कर चुके हैं। मेटल फैक्ट्री के मालिक अभिषेक धीमान ने बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे बने बर्तन में महाकुंभ मेले में प्रसाद तैयार हो रहा है। हालांकि अभी तक तो हम महाकुंभ मेले में दर्शन के लिए नहीं पहुंचे हैं लेकिन हमारे बर्तनों के जरिए ही लाखों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जगाधरी बर्तनों का एक बड़ा बाजार है जहां न सिर्फ देश के कोने-कोने में बर्तन पहुंचते हैं बल्कि विदेशों में भी यहां के बर्तनों की बड़ी डिमांड है।