कांग्रेस की राजनीति का मंत्र हमेशा दूसरे की लकीर छोटी करना रहा- PM मोदी
नई दिल्ली, 6 फरवरी - PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का मंत्र हमेशा दूसरे की लकीर छोटी करना रहा। इसके कारण उन्होंने सरकारों को अस्थिर किया। किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी तो उसे अस्थिर कर दिया। उन्होंने जो ये रास्ता चुना है उसके चलते लोकसभा चुनाव के बाद उनके साथ जो थे, वे भी भाग रहे हैं।
#कांग्रेस
# राजनीति
# PM मोदी