अब आरोप-प्रत्यारोप का ज़माना खत्म हो चुका है:किरण बेदी
दिल्ली, 9 फरवरी - पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और पूर्व IAS अधिकारी किरण बेदी ने कहा,"... अब आरोप-प्रत्यारोप का ज़माना खत्म हो चुका है। लोग चाहते हैं कि अब आगे चला जाए... जनता कहती है कि अब और नहीं गिराओं, दिल्ली को राजधानी बनाओं ताकि यह दुनिया के लिए एक मिसाल बन सके... अब हम दिल्ली को स्वस्थ, सुरक्षित और स्वच्छ बनाएंगे..."
#किरण बेदी