देशभर में अब तक 22,500 हेक्टेयर से अधिक क्षतिग्रस्त मैंग्रोव को बहाल किया गया: केंद्र

नई दिल्ली, 10 फरवरी - सरकार ने लोकसभा को बताया कि भारत ने मैंग्रोव इनिशिएटिव फॉर शोरलाइन हैबिटेट्स एंड टैंगिबल इनकम (एमआईएसटीआई) के तहत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 22,561 हेक्टेयर खराब हो चुके मैंग्रोव (विभिन्न प्रकार के पेड़) को बहाल किया है। 5 जून, 2024 को शुरू की गई, इस पहल का उद्देश्य तटीय पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना और जलवायु लचीलापन बढ़ाना है। 

#मैंग्रोव
# केंद्र