Haryana में बैलेट पेपर पर होने चाहिए निकाय चुनाव - Deepender Hooda

यमुनानगर, 9 फरवरी - यमुनानगर में पहुंचे रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अंबाला से सांसद वरुण चौधरी ने कार्यकर्ताओं से बैठक करने के बाद साफ कर दिया कि इस बार कांग्रेस निगम के चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उम्मीदवारों का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा हालांकि उन्होंने माना कि दिल्ली में कांग्रेस की करारी हार हुई है, लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबन्धन के घटक दलों को इस पूरे मामले में चिंतन करने की ज़रूरत है। वही दीपेंद्र हुड्डा ने नगर निगम के चुनाव को लेकर साफ कर दिया कि इस बार निगम के चुनाव बैलेट पेपर पर हो क्योंकि ईवीएम पर लोगों का विश्वास खरा नहीं उतर रहा। हुड्डा ने कहा कि इससे पहले उत्तराखंड में भाजपा निगम के चुनाव बैलेट पेपर पर करवा चुकी है।

#Haryana में बैलेट पेपर पर होने चाहिए निकाय चुनाव - Deepender Hooda