बांग्लादेश: परिवार की इच्छा के अनुसार शरीफ उस्मान हादी को दफ़नाया गया
ढाका (बांग्लादेश), 20 दिसंबर - पिछले साल जुलाई में शेख हसीना के खिलाफ़ बगावत में अहम किरदारों में से एक शरीफ उस्मान हादी (32) के लिए जनाज़े की प्रार्थना सभा रखी गई। इंक़लाब मोंचो के संयोजक के लिए प्रार्थना सभा में बड़ी भीड़ जमा हुई। परिवार की इच्छा के अनुसार, हादी को राष्ट्रीय कवि काज़ी नज़रुल इस्लाम की कब्र के पास दफ़नाया गया।
सुबह से ही, शोक मनाने वाले लोग मानिक मियां एवेन्यू में ग्रुप में पहुंचे और जल्द ही पार्लियामेंट के सामने की सड़क लोगों से भर गई। भीड़ में से कुछ ने खुद को राष्ट्रीय झंडे में लपेट लिया, जबकि कुछ ने हादी की हत्या के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए। हादी की मौत के बाद शनिवार को राजकीय शोक मनाया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय झंडे आधे झुके रहेंगे और पूजा की जगहों पर खास नमाज़ें पढ़ी जाएंगी। क्रांतिकारी नेता के समर्थकों के दो दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद राजधानी में यह दिन काफ़ी शांत भी रहा। न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके जनाज़े की नमाज़ से पहले, बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स और पुलिस को पार्लियामेंट बिल्डिंग और ढाका की दूसरी खास जगहों पर तैनात किया गया था।

