पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, उमड़ रहा भक्ति का सैलाब
नई दिल्ली, 11 फरवरी - महाकुंभ के दुर्लभ योग में अमृतमयी त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए सनातनधर्मियों का तांता रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी के शाही स्नान के बाद सामान्य दिनों में भक्ति की लहर देखते बन रही है। कहा जा रहा है कि बिना विशेष तिथि या स्नान पर्व के इस तरह का आस्था का जन सैलाब पहली बार देखा जा रहा है। प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है।
#पवित्र डुबकी