सुखमीत डिप्टी और नगंल अबिंया मर्डर के आरोपी शूटर पुनीत और लल्ली को पुलिस कोर्ट लाई पुलिस


जालंधर , 11 फरवरी - जालंधर के पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी, व्यापारी टिंकू हत्याकांड व कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया के आरोपी गैंगस्टर पुनीत और और नरिंदर लल्ली का 3 दिन का पुलिस रिमांड खत्म हो गया है, जिसके बाद एक बार फिर से पुलिस दोनों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई है। बताया जा रहा है कि अब देहात पुलिस कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया मर्डर मामले में पूछताछ के लिए दोनों का पुलिस रिमांड हासिल करेंगी। 
 

#सुखमीत डिप्टी