महाकुंभ में वाहन प्रवेश रोक रूट प्लान जारी
प्रयागराज , 11 फरवरी - मेले में कल से वाहन प्रवेश कर नहीं सकेंगे। सिर्फ तय जगह पार्किंग होगी। महकुंभ में 11 जिलों की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी हो गया है। यातायात पुलिस की ओर से जारी 36 पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाकुंभ यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की गई है, जो 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक तक लागू रहेगी।
#महाकुंभ