महाकुंभ इतना बड़ा आयोजन है जो दुनिया में कहीं और नहीं होता- कैवल्य त्रिविक्रम परनायक

प्रयागराज (यूपी), 10 फरवरी - महाकुंभ की तैयारियों पर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक (सेवानिवृत्त) ने कहा, "मैं यहां एक श्रद्धालु के रूप में आया हूं। मुझे लगता है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसका आयोजन किया वह अविस्मरणीय है। यह (महाकुंभ) इतना बड़ा आयोजन है जो दुनिया में कहीं और नहीं होता। 

#महाकुंभ
# कैवल्य त्रिविक्रम परनायक