कांग्रेस नेता उदित राज ने दिल्ली चुनाव में हार को लेकर अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला

नई दिल्ली, 11 फरवरी - कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि आप पार्टी में जरूर कुछ पक रहा है, और अरविंद केजरीवाल को सबक लेना चाहिए कि पंजाब, दिल्ली नहीं है। पंजाब एक क्रांतिकारी धरती है, और आजादी की लड़ाई में सबसे ज्यादा योगदान पंजाब के लोगों का रहा है। आप उन पर नियंत्रण नहीं कर सकते, और उन्हें काम करने की पूरी आजादी दीजिए, वरना पंजाब में भी आपकी सरकार जाएगी। पंजाब के लोगों में स्वाभिमान है, और आप उन्हें अपने घर बुलाकर सबको लेक्चर दे रहे हैं। दिल्ली के लोगों ने तो बर्दाश्त कर लिया, लेकिन भगवंत मान और पंजाब के दूसरे नेता शायद बर्दाश्त न कर पाएं।

#कांग्रेस
# उदित राज
# दिल्ली चुनाव
# अरविंद केजरीवाल