महाकुंभ: विविधता में एकता का अद्भुत संगम

प्रयागराज, 11 फरवरी (मोहित सिंगला) - प्रयागराज का महाकुंभ ने भारतीय संस्कृति और विविधता की अद्वितीय झलक पेश कर रहे है । भारत के हर राज्य और हर जाति के लोग संगम में अमृत स्नान करने पहुंचे, जहां उनकी आस्था और श्रद्धा ने जाति, भाषा और क्षेत्र की सभी सीमाओं को मिटा दिया। साथ ही, दुनियाभर के देशों से आए विदेशी श्रद्धालु भी “जय श्री राम,” “हर-हर गंगे,” और “बम-बम भोले” के उद्घोष में शामिल होकर भारतीय जनमानस में घुल-मिल गए।

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, केरल और आंध्र प्रदेश सहित देश के हर कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचे। वहीं आस्ट्रेलिया से आए एक विदेशी श्रद्धालु ने महाकुंभ के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “यह स्थान किसी बड़े मंदिर की तरह है। यहां की ऊर्जा शांतिपूर्ण और सुकून देने वाली है। स्वच्छता और सुव्यवस्था ने मुझे बेहद प्रभावित किया। हर 15 मीटर पर कूड़ेदान उपलब्ध हैं, जो इस आयोजन की प्रशंसा योग्य व्यवस्था को दर्शाता है।”

#महाकुंभ
# अद्भुत संगम