आज हमारा राज्य 25वें स्थान से छठे स्थान पर आ गया है:पुष्कर सिंह धामी


देहरादून, 12 फरवरी - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर कहा, "...राज्य में 11 स्थानों पर आयोजन बहुत अच्छे से संचालित किये जा रहे हैं। इसका समापन समारोह 14 तारीख को होगा... पिछले वर्ष राष्ट्रीय खेलों में हमारे राज्य का स्थान 25वें पायदान पर था... आज हमारा राज्य 25वें स्थान से छठे स्थान पर आ गया है... मैं कई स्थानों पर गया हूं। अच्छी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है... यह भी राज्य की उपलब्धि है कि इस बार हमें किसी भी खेलों के आयोजन के लिए राज्य से  बाहर नहीं जाना पड़ा है...".

#पुष्कर सिंह धामी