मुझे लगता है कि अब उबाठा गढ़ का अंत नजदीक है:संजय शिरसाट


 मुंबई, 12 फरवरी -  महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने कहा, "शरद पवार ने कल एकनाथ शिंदे का सत्कार भी किया और उनके बारे में दो अच्छी बातें भी कहीं। पिछले 2.5 साल उन्होंने(एकनाथ शिंदे) मुख्यमंत्री के रूप में जो काम किया है वो सराहनीय है ऐसे काम करने वालों की पीठ पर हाथ रखना बड़े नेताओं का कर्तव्य है जिस भूमिका में कल शरद पवार ने उनका सम्मान किया लेकिन ये बात उबाठा गढ़ को हजम नहीं हुई... शरद पवार के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना, मुझे लगता है कि अब उबाठा गढ़ का अंत नजदीक है।"
 

#संजय शिरसाट