IND vs ENG : शुभमन गिल का शतक


नई दिल्ली, 12 फरवरी -  भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाड़ी अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शतक लगाया। शुभमन ने 95 गेंदों पर शतक पूरा किया जो उनका इस प्रारूप में सातवां सैकड़ा है। शुभमन इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने तीनों ही मैच में प्रभावित किया है। भारत का स्कोर भी 200 रन के पार पहुंच गया है, जबकि श्रेयस अय्यर भी अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। 

#शुभमन गिल