मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू यह बहुत पहले होना चाहिए था:अखिलेश यादव 


वाराणसी, 14 फरवरी -  उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जिस बजट ने नौकरी ना दी हो, किसानों की आय दोगुनी ना की है, जिस बजट से व्यापार ना बढ़ा हो...उस बजट में मायूसी थी और निराश किया। इस सरकार ने धोखा दिया है...और जानबूझकर जनता का ध्यान हटाने के लिए इस तरह का(वक्फ (संशोधन) विधेयक) बिल लाए हैं..."मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर उन्होंने कहा, "यह बहुत पहले होना चाहिए था..

#मणिपुर