डॉ. एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात
जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका), 21 फरवरी - विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जोहान्सबर्ग में G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि हम आज जोहान्सबर्ग में G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान मिल पाए। इस तरह की सभाओं ने हमारे संबंधों को तब भी बातचीत का अवसर प्रदान किया है, जब हमारे संबंध कठिन दौर से गुजर रहे थे। हमारे दोनों देशों ने एक संस्था के रूप में G-20 को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह अपने आप में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व को प्रमाणित करता है। हमारे NSA और विदेश सचिव ने चीन का दौरा किया है और हमारे संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई है। इनमें सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द के प्रबंधन के साथ-साथ हमारे संबंधों के अन्य आयाम भी शामिल हैं। मुझे आज विचारों के आदान-प्रदान पर खुशी है। भारत और चीन G-20, SCO और BRICS के सदस्य हैं। आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी हैं, जहां विचारों का आदान-प्रदान हमारे आपसी लाभ के लिए होगा।