पेपर लीक हर राज्य में हो रहे हैं:अशोक गहलोत


जोधपुर, 22 फरवरी -   राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "सरकार ने चुनाव जीतने के लिए जो मुद्दे बनाए थे वो फ्लॉप शो सामने आ गया है। बजट देख लीजिए। पेपर लीक हर राज्य में हो रहे हैं। लेकिन हमारी सरकार के दौरान राजस्थान को टारगेट बनाकर बदनाम किया गया। मैं महसूस कर रहा हूं कि लोग अब पश्चाताप कर रहे हैं।"

#पेपर