मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्योगपतियों से की बातचीत 

भोपाल (मध्य प्रदेश), 21 फरवरी - मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्योगपतियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा, "MSMEs और सूक्ष्म लघु उद्योग के सभी प्रकार के हमारी देनदारी के लिए खासकर उद्यमियों से जो हमारे कमिटमेंट्स हैं उसका लगभग 400 करोड़ से अधिक रुपए आज हमने डीपीटी के माध्यम से सीधे-सीधे उद्योगपतियों के खाते में डाले हैं। हमारी सरकार वचनबद्धता के आधार पर प्रत्येक लिए गए निर्णयों के कमिटमेंट के लिए तत्पर है...लेकिन अभी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर जो सकारात्मक माहौल बना हुआ है, ऐसे में हम हमारे पुराने उद्यमियों से मिल रहे हैं और उनको भी हम प्रेरित कर रहे हैं कि वो अपना वर्तमान का उद्योग चलाए लेकिन नए उद्योग भी लगाए। सरकार सब प्रकार की मदद करने के लिए तैयार है और खासकर भोपाल के निवासियों के लिए मेरी अपेक्षा है कि देश और दुनिया के बड़े-बड़े लोग समिट में आ रहे हैं। ऐसे में भोपाल और मध्य प्रदेश के गौरव के लिए ये आयोजन हमारी गरिमा को बढ़ाने वाला है। इस प्रकार की भूमिका निभाने के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। 

#मुख्यमंत्री
# मोहन यादव
# उद्योगपतियों