AAP सरकार ने दोनों हाथों से जनता को लूटा है- मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 27 फरवरी - दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "इस(AAP) सरकार ने दोनों हाथों से जनता को लूटा है। शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, बस घोटाला और अब कैमरा घोटाला भी सामने आ रहा है। यह कहते थे कि कैमरा चोरी पकड़ेगा लेकिन चोर ही कैमरे ले गए... इन्होंने कोई घोटाला छोड़ा ही नहीं है। मुझे लगता है CAG की रिपोर्ट कैमरों पर भी बुलानी पड़ेगी।" 

नजफगढ़ का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा प्रस्ताव है। ये किसी धर्म से जुड़ी बात नहीं है बल्कि भावनाओं से जुड़ी बात है। 

#AAP
# सरकार
# जनता
# मनजिंदर सिंह सिरसा