नेता प्रतिपक्ष आतिशी व AAP विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर किया विरोध प्रदर्शन 

दिल्ली, 28 मार्च - दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी और अन्य AAP विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर महिला समृद्धि योजना 2025 को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं को वादा किया था कि 8 मार्च तक उनके खातों में 2500 रुपये की रकम आ जाएगी, लेकिन भाजपा की दिल्ली सरकार ने ये वादा पूरा नहीं किया। जब सदन में हमने सवाल पूछा तो भाजपा ने जवाब नहीं दिया। हमारे विधायक ने पूछा कि 2500 रुपये आने की क्या तारीख है? तो एक-एक करके सभी विधायकों को पटल से बाहर निकाल दिया गया।

#नेता प्रतिपक्ष आतिशी व AAP विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर किया विरोध प्रदर्शन