मिलजुलकर रहना देश की संस्कृति है और यही हमारी ताकत है- सैयद नसरुद्दीन चिश्ती

अजमेर, 31 मार्च - ईद से पहले बांटे गए 'सौगात-ए-मोदी' किट पर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन और अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे देश में रह रहे हैं, जिसकी गंगा-जमुनी संस्कृति है। कल चेटीचंड था, नवरात्रि चल रही है और आज ईद-उल-फितर है। मुझे पूरा विश्वास है कि आज पूरे भारत में आप लोगों को इन त्योहारों पर एक-दूसरे को बधाई देते हुए देखेंगे। मिलजुलकर रहना देश की संस्कृति है और यही हमारी ताकत है। पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया है कि 'सौगात-ए-मोदी' देश के 22 लाख लोगों तक पहुंचे। मेरा मानना ​​है कि वक्फ बिल में संशोधन की जरूरत है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह बिल पारदर्शिता लाएगा। 
 

#देश
# संस्कृति
# सैयद नसरुद्दीन चिश्ती